एनबीटी, गोसाईंगंजः भाकियू ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के अवध विहार योजना के अंतर्गत अहमामऊ सरसवां व हरिहरपुर ग्राम सभाओं में रहने वाले लोगों को हटाने की बात का विरोध किया है। भाकियू धर्मेंद्र गुट के उत्तर प्रदेश प्रभारी मायाराम यादव ने जिलाधिकारी लखनऊ, उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर सहित लगभग एक दर्जन अधिकारियों को पत्र भेजकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। उन्होंने समस्या का निदान न होने पर 20 सितंबर को टू वैल्यू शहीद पथ से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करने की चेतावनी दी। वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार लोगों को मकान दे रही है। लेकिन जिम्मेदार घर गिराने पर तुले हुए हैं। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री राकेश सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्वनाथ पाल, जिला अध्यक्ष ग्रीस द्विवेदी आदि मौजूद रहे।लखनऊ। 20 साल बाद अवध विहार योजना के जिम्मेदारों को अब याद आया कि सैकड़ो लोगो ने जिस जमीन पर अपने आशियाने बनाये वह जमीन मेरी है। इस जमीन पर अब बुल्डोजर चलाकर इन्हें हटाया जाएगा। बताते चले कि जिले के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के अवध बिहार योजना अंतर्गत अहमामऊ, सरसवां व हरिहरपुर आदि ग्राम सभाओं में काफी लंबे अर्से से फौजी परिवार, मध्यम वर्गीय लाखो परिवारों के लोग घर व जमीनों पर रह रहे हैइन मकानों में रह रहे लोगो को हटाने के लिए बुल्डोजर चलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को मायाराम यादव प्रदेश प्रभारी भाकियू (धर्मेंद्र) ने
बताया कि लोगो के पास भूमि संबंधी रजिस्ट्री, दाखिल खारिज, हाउस टैक्स, पानी टैक्स, बिजली कनेक्शन आदि मौजूद है फिर भी प्रशासन सरकार का बुलडोजर लेकर लोगो का उत्पीड़न कर रही है जो कतई बर्दास्त नही किया जाएगा। श्री यादव ने जिलाधिकारी लखनऊ,
उपजिलाधिकारी सरोजिनी नगर सहित संबंधित को एक दर्जन पत्र भेजकर समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की है।