‘₹1.5 करोड़ बीघे की जमीन 30 लाख रुपये में क्यों बेचें’

 एनबीटी, सुशांत गोल्फ सिटीः गोसाईंगंज क्षेत्र के 33 गांवों की जमीन अधिग्रहण की सूचना से किसान आक्रोशित हैं। किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के बैनर तले जुटे करीब दो हजार किसानों ने शुक्रवार को विभाग की नीतियों का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। धर्मेंद्र का कहना है कि किसान सरकारी महकमे की शर्तों पर अपनी पुश्तैनी जमीनें नहीं बेचेंगे। इस समय एक बीघा जमीन की बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। जबकि सरकारी विभाग सर्किल रेट का 4 गुना कीमत देने की बात कर रहा है, जो सरकारी रेट के हिसाब से करीब 30 लाख रुपये होती है। किसान किसी भी हालत में अपनी जमीन इस मूल्य पर नहीं देगा। किसानों की मांग है कि वर्तमान में बाजार की कीमत का चार गुना मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अर्जुनगंज, सरसवां, हरिहरपुर के किसानों को परेशान करना बंद किया जाए। प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एलडीए से अवर अभियंता शशांक कुमार मौके पर पहुंचे, उन्होंने किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की, लेकिन किसान नेताओं ने मांग पूरी होने से पहले प्रदर्शन खत्म करने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply